फ़ॉक्सलेन न्यूज़।

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। इसी बीच शिक्षा विभाग ने यूपी के स्कूलों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के स्कूलों का समय बदलने का निर्देश आया था। वहीं अब यूपी स्कूल शिक्षा विभाग ने समर वेकेशन 2025 यानी गर्मी की छुट्टियों की डेट भी बता दी है। यूपी में समर वेकेशन शुरू होने तक स्कूलों में एहतियात बरता जाएगा।

बच्चे हों या बड़े, गर्मी के मौसम में सभी परेशान रहते हैं। हीटवेव के अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सभी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है (UP School Timings). इससे बच्चों को एक तरफ की धूप से बचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्कूलों के लिए कुछ ऐसे दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनसे बच्चों को तपती धूप से बचाया जा सके।

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 मई 2025 (मंगलवार) से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। फिल्हाल यह जानकारी नहीं मिली है कि समर वेकेशन के बाद स्कूल खुलेंगे कब। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में ही खुलेंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि गर्मी की छुट्टियों में दोपहर के समय घर के अंदर रहें। इस दौरान अपना होमवर्क पूरा करें और इनडोर एक्टिविटीज पर फोकस करें।

उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने हीटवेव के अलर्ट के बीच यूपी के स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इससे बच्चों को गर्मी से बचाने में मदद मिलेगी. यूपी के स्कूलों में अब सुबह 9 बजे के बाद कोई खेलकूद या बाहरी गतिविधि नहीं होगी। सुबह की प्रार्थना सभा भी खुले मैदान के बजाय छायादार स्थानों या कक्षा में कराई जाएगी। बच्चों को गर्मी से बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे। ये आदेश सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर लागू होंगे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5kf5