पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
यूपीएसआईडीसी स्थित स्क्रैप की फैक्ट्री में गुरुवार की रात को मजदूर जिंदा भट्ठी में गिर गया। और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।


जानकारी के मुताबिक गांव सिवाया निवासी 38 वर्षीय राजकुमार कोतवाली धौलाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी में स्थित स्क्रैप की फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। बताया जाता है कि गुरुवार की रात राजकुमार भट्ठी के पास काम कर रहा था। राजकुमार का अचानक से पैर फिसल गया और वह भट्ठी में जाकर गिर गया। फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन फानन में इसको बाहर निकाला लेकिन तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी। मजदूरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।


सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ठ मौके पर पंहुचे ओर परिजनों को मामले की जानकारी दी। राजकुमार की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों से मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकुमार भट्ठी में कैसे गिरा था इसकी जांच की जा रही है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/d82