
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। जल्द ही दिल्ली से राजस्थान तक नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी तेज कर दी है। इस रूट की नई डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 35743 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। डीपीआर को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। एनसीआरटीसी की पुरानी डीपीआर के तहत दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नमो भारत ट्रेन शुरू होनी थी, जो गुरुग्राम में कापसहेड़ा बॉर्डर से प्रवेश करनी थी।

अतुल कटारिया चौक और महाराणा प्रताप चौक होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिग्नेचर टावर के समीप जाकर मिलनी थी। इसके बाद जयपुर हाईवे से राजस्थान के नीमराना तक जानी थी।
एनसीआरटीसी की तरफ से करवाए गए सर्वे के मुताबिक, साल 2031 में नमो भारत ट्रेन को शुरू किया जाता है तो शुरुआत में यात्रियों की संख्या करीब साढ़े 11 लाख होगी। यही नहीं, अगले 20 साल में संख्या करीब 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
गुरुग्राम में यह स्टेशन बनाए जाएंगे अंडरग्राउंड
गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के 17 स्टेशन में से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इनमें गुरुग्राम के पांच स्टेशन शामिल हैं। साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर में अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण होगा। दिल्ली में तीन स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिनमें आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी शामिल हैं। बाकी स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे। योजना के तहत एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण करीब 140 मीटर में किया जाएगा, जबकि भूमिगत स्टेशन करीब 190 मीटर में तैयार किए जाएंगे। वहीं, नमो भारत ट्रेन की लंबाई करीब 105 किलोमीटर होगी।
दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक चलेगी
केंद्र सरकार ने पुराने रूट में बदलाव किया है। अब नए रूट के तहत नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर यह दिल्ली के आईएनए, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी से निकलकर राजस्थान में नीमराना के पास तक जानी है। इससे आवागमन में काफी आसानी होगी।
