पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में कार सवार दबंगो ने जाति व धर्म पूूछकर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

sunsilk

कोतवाली में दर्ज मुक़दमे के अनुसार ग्राम जादौपुर निवासी भारत कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को बाइक से वह अपने घर जा रहा था। रिलायंस रोड पर पहुंचने पर बाइक रास्ते में ही खराब हो गई थी। गांव भोवापुर के शमशान के सामने कच्ची चकरोड पर पहुंचने पर एक कार आते हुए दिखाई दी।

कार से चार लोग उतरे और जाति/ धर्म पूछकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। राहगीरों को आता देखकर झाड़ी में फेंक कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। राहगीरों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद डॉक्टर ने निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

62 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/vvg1