
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) नगर में एक निर्माणधीन घर से इन्वेंटर व बेट्रा सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर मे रखा सामान चोरी होने की जानकारी के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला प्रह्लाद नगर निवासी सदाकत ने बताया कि परतापुर फाटक के समीप घर का निर्माणधीन कार्य चल रहा है। घर मे बिजली फिटिंग व अन्य काम भी करवा रहे थे। गुरुवार की रात निर्माणधीन घर इन्वेंटर व बेट्रा, घिसाई मशीन व कीमती औजार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। शुक्रवार की सुबह जब निर्माणधीन घर पहुँचा तो देखा कि उक्त सामान अपनी जगह पर नही है और उसके बाद इधर उधर देखा तो कही कुछ पता नही चल सका। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।


