फ़ॉक्सलेन न्यूज़। आप ने इंसान को बदला लेते तो सुना होगा और देखा भी होगा लेकिन एक ऐसा सामने आया है जहाँ एक कुत्ते ने एक बंदर के बच्चे को मार डाला जिसके बाद बंदरो ने बदला लेते हुए केवल एक ही माह में 250 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। 

पूरा मामला महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव का है। जहां पिछले महीने कुछ कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार डाला था। इससे बंदर गुस्सा गए। इसके बाद से बंदर लगातार बदला ले रहे हैं। उन्होंने पिछले एक महीने में गांव के करीब 250 कुत्तों को मार डाला है।
कुत्तों से बदला लेने के लिए बंदरों ने तरीका भी अजीब अपनाया। वे कुत्ते को किसी मकान या पेड़ के ऊपर ले जाकर फेंक देते हैं। घटनाक्रम के बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी और बंदरों को पकड़ने का आग्रह किया, ताकि इस ‘बदलाकांड’
ऐसे ही घटनाक्रम में बंदर एक पिल्ले को घसीटकर ले जा रहे थे। इस पर गांव के सीताराम नैबाल उसे बचाने दौड़े तो बंदरों ने उनको दौड़ा लिया। पिल्ला तो बच गया लेकिन भागते हुए गिरने से सीताराम का पैर टूट गया। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में बमुश्किल एक कुत्ता बचा है। लेकिन बंदर अब भी नहीं रुक रहे हैं। इन हादसों से ग्रामीणों के मन में भी खौफ बैठ गया है।

वही गांव ने बंदरो की इस हरकत से वन विभाग को अवगत कराया तो वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव पहुंचे, लेकिन खाली हाथ लौट गए क्योंकि वे एक भी बंदर को नहीं पकड़ पाए।

154 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pt70