
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर ऋतु कलेक्शन के समीप स्थित इंडियन बैंक के एटीएम बूथ में शनिवार की अचानक सुबह आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

एलिवेटेड के नीचे हाईवे किनारे एटीएम बूथ है। शनिवार की सुबह उसमें अचानक आग लग गई। गार्ड ने दमकल विभाग और शाखा प्रबंधक को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

पिलखुवा फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी, जिसे बुझा दिया गया है। कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।


