
हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नक्शा पास कराए बिना बनाए गए ढाबे और फैक्ट्री समेत छह स्थानों पर एचपीडीए द्वारा सील लगाने की कार्रवाई की गई।

प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एचपीडीए टीम गढ़ तहसील क्षेत्र में पहुंची। जिसने अति व्यस्तम दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 09 के किनारे संचालित हो रहे ढाबे और फैक्ट्री समेत छह स्थानों पर सील लगाने की कार्रवाई कर दी। एचपीडीए टीम द्वारा की गई कार्रवाई की भनक लगते ही होटल ढाबा संचालकों में हडक़ंप मच गया, जिनमें से कई लोग आनन फानन में अपना साजो सामान समेटकर रफूचक्कर हो गए।

एचपीडीए टीम ने गांव सरूरपुर के सामने शेर मोहम्मद, अठसैनी में खिलाफत, मोहम्मद झल्लन, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शादाब, उस्मान, लुकमान, इंसाफ अली के निर्माण को सील कर दिया। प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी संबंधित लोगों द्वारा अपने निर्माण का नक्शा पास न कराए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी अगर नक्शे पास नहीं कराए गए तो अगली बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


