
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के निर्देशानुसार शस्त्र पूजन, कन्या पूजन व दुर्गा चालीसा के 13 से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड, गांव में हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना कर वीर हनुमान हिंदू सुरक्षा यात्रा निकालेंगे।

संगठन के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम, हमारा पौराणिक महत्व है। यह हमारे सुरक्षा,समृद्धि ,और सम्मान के विषय के साथ साथ धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विषय है। हिंदू धर्म के प्रारंभ काल से शस्त्र पूजन कार्यक्रम करते आ रहे है। प्रत्येक हिंदू देवी देवता के हाथ में शस्त्र है।

उन्होंने कहा कि आज देश में बहन बेटी की सुरक्षा खतरे में है। दो-तीन वर्षों की बेटी से लेकर 80 वर्ष की वृद्ध महिला भी सुरक्षित नहीं है। उन पर यौन हिंसा के मामले और बलात्कार जैसे विषय लगातार बढ़ रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य हर गली, वार्ड में हनुमान चालीसा की स्थापना करते हुए हनुमान जी का आदर्श पर चलने का संकल्प दिलाना है।


