
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मंगलवार को वैश्य अग्रवाल महासभा व श्री ठाकुर द्वारा बाला जी संकीर्तन समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 20 प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे राम प्रकाश व बंटी भैया ने बताया कि हमारे बच्चों में आज संस्कार की कमी है। ऐसी आयोजन सभी संस्थाओं को करने चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों की दबी प्रतिभा में निखार आता है। इसके अलावा उन्हें सामाजिक व परंपराओं का ज्ञान भी मिलता है।इस अवसर पर संस्था के प्रधान मनीष गोयल,मंत्री महेश मित्तल, हरिमोहन मित्तल, राम प्रकाश बंसल, बंटी भैया, दिनेश गोयल, नीरज अग्रवाल, राहुल लिबर्टी,पंकज गर्ग उपस्थित रहे।