
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित जेएमएसआईटी में शुक्रवार को विराट हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्य अतिथि विश्व विख्यात कवि अमित शर्मा, संस्थान के चेयरमैन राकेश सिंहल, निदेशक प्रोफेसर अनिरुद्ध विश्वास, प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रवीण गुप्ता, एडमिशन हैड अंकिता चौधरी व कैंपस मैनेजर डॉ0 गौरव शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवियों और साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया, जिनमें प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा, हास्य रस के प्रसिद्ध कवि एवं संचालक कुशल कुशलेंद्र, वीर व हास्य रस के कवि स्वदेश यादव और कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालन कवि विकास विजय त्यागी शामिल रहे।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शिल्पा सिंह, विनीता त्यागी, सुरेंद्र, संदीप शर्मा, डॉ0 अल्पना शर्मा, अनामिका अग्रवाल व अंकिता सिंह प्रमुख रहे। संस्थान के चेयरमैन राकेश सिंहल ने सभी कवियों व अतिथियों को अंगवस्त्र, पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी की प्रशंसा करते हुए पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
