
गढ़मुक्तेश्वर। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अगर आपके फोन पर आती है ऐसी कोई कॉल जो दूसरी तरफ से आवाज आये कि हेलो मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। आपका बेटा हमारी हिरासत में है। तो आपको घबराने की जरूरत नही बल्कि अपनी सूझबूझ का परिचय देकर आप उसका फोन काट सकते है या फिर पुलिस को सूचना दें। ताकि कोई आपके साथ धोखाधड़ी न कर सके।
ऐसा ही एक मामला आया है जनपद हापुड़ क्षेत्रांगत गढ़मुक्तेश्वर में जहां साइबर अपराधियों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को फोन करके उसके बेटे को हिरासत में लेने की बात कही। पहले उसे डराया, फिर 20 हजार रुपये की मांग की। हालांकि बेटे से फोन पर संपर्क होने के बाद पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर निवासी सुखवीर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसका बेटा नगर के एक कोचिंग सेंटर मे पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था। करीब दो घंटे बाद उसके फोन पर अनजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसने अपने आप को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि साइबर क्राइम सेल ने उसके बेटे को एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया है। लेकिन उसे उसका बेटा निर्दोष लग रहा है। यदि वह अपने बेटे को जेल जाने से बचाना चाहता है, तो 20 हजार रुपये इसी नंबर पर ट्रांसफर कर दे। आरोपी की बात सुनकर वह परेशान हो गया।
पैसों का इंतजाम करने की बात कहकर उसने फोन काट दिया। जिसके तुरंत बाद अपने बेटे के मोबाइल पर बात की तो उसने कहा कि वह कोचिंग सेंटर में है और कुछ देर बाद घर पहुंच जाऊंगा। जिसके बाद उसने राहत की सांस ली। और किसी दूसरे के साथ ऐसा न हो इसके लिए साइबर अपराधियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।