पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में हास्य व्यंग और श्रृंगार रस पर आधारित विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का अयोजन कुंवर प्रबल प्रताप सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कवि शिरोमणि, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ओर ,मुख्य अतिथि डॉ0 अर्चना श्रेया रही।

sunsilk

सम्मेलन में डॉ0 ओमकार साहू मृदुल, एकता गुप्ता, दिलीप कुमार शर्मा, आभा गुप्ता, डॉ0 ऋतु पाण्डेय त्रिधा, कवयित्री  वीना गोयल, प्रियंका भूतड़ा, मीनू राजेश शर्मा ,चंद्रा साहू, दया राम, रामजी लाल वर्मा, त्रिलोक चंद्र, अनुराग उपाध्याय, डॉ0 संजीदा खानम, छोटेलाल सिंह, संध्या श्रीवास्तव सांझ ,किरण अग्रवाल, उमा कांत भरद्वाज,कवि राम मनोहर लाल, अविनाश खरे, श्रीपति रस्तोगी, ऋतु अग्रवाल, रामकुमारी, रवेंद्र पाल सिंह, तीर्थ देव शर्मा, अर्चना जैन, सतीश, रतलाम, डॉ मीना परिहार, संध्या पाण्डेय सहित देश के लगभग सभी प्रांतों के कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। अंत में संस्थापक आयोजक निर्दोष जैन लक्ष्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pb4q