
हापुड़/पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के विरुद्ध कि गयी अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

धरने प्रदर्शन मे शामिल सपा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष हसीन चौधरी ने बताया कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। गृहमंत्री ने अपने बयान से बाबा साहेब का अपमान किया है वे पहले देश से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें।
इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता शहजाद चौधरी, बब्लू प्रधान व नाजिम सैफी, बिलाल सैफी एडवोकेट जिला महासचिव, तेजपाल प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष हापुड़ और इरशाद अहमद विधान सभा अध्यक्ष धौलाना,शेर मोहम्मद के अलावा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कारी अहमद मदनी सहित दर्जनों सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।




