
हापुड़। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
जनपद क्षेत्र की इंद्रानगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले 41 मकान मालिकों को घर खाली करने का नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। नगर पालिका का दावा है कि ये मकान तालाब की जमीन पर बने हैं। वही इस मामले की जांच जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के स्याना चौपला स्थित इंद्रानगर कॉलोनी में रहने वाले 41 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। इन मकानों में से करीब एक दर्जन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं। इस नोटिस से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग अपने आशियाने छिन जाने से डरे हुए हैं।

नगर पालिका के अधिवक्ता द्वारा ये नोटिस भेजे गए, जिसमें आरोप है कि लोगों ने तालाब की जमीन पर अनधिकृत रूप से कब्जा किया है। इंद्रानगर कॉलोनी की कुल आबादी करीब दो हजार है और यहां के लोग 40 साल से रह रहे हैं।
