
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हापुड़ में आयोजित हुए एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में पिलखुवा निवासी राजेंद्र सिंह राठी को हापुड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टी-सीरीज के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों के बीच-बीच में भारत माता की जय से पंडाल गूंज उठा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक नसीम अहमद ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
