हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) इस वर्ष हज यात्रा करने वाले हजरातों के लिए यह खबर बड़े काम की साबित होने वाली है क्योंकि हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। यात्रा पर जाने वालेे आजमीन अब घर बैठे ही हज सुविधा एप से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बार हज आवेदकों को तीन सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं देनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर तय की गई है।


आपको बता दें कि हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को अभी तक 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ती थी। लेकिन इस बार हज कमेटी ने रजिस्ट्रेशन फ्री कर दिया है, केवल चयनित आवेदकों को 300 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क जमा करना होगा। इस बार 65 वर्ष से अधिक आयु वाले अकेले हजयात्रा पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ करीबी रिश्तेदार को ले जाना होगा, पहले यह नियम 70 वर्ष से अधिक आयु वालों पर लागू था।


मोबाइल एप हज सुविधा के जरिए भी हज के लिए आवेदन किया जा सकता है। फार्म भरने के लिए पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरुरी है। इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, कवर हैड की कैंसिल चैक, ब्लड ग्रुप आदि दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया व हज सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/c9gt