
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जीएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन गंगा शरण शर्मा व शशि शर्मा, सचिव डॉ0 अंकित शर्मा, डॉ0 रूपाली शर्मा ने बड़े गौरव के साथ तिरंगा फहराया, उसके बाद राष्ट्रगान हुआ, जिससे माहौल राष्ट्रीय गौरव और भक्ति की भावना से भर गया।

इस मौके पर गंगा शरण शर्मा ने सामूहिक प्रयास के महत्व पर जोर दिया और जीएस विश्वविद्यालय, जीएस कैंसर संस्थान और जीएस मेडिकल कॉलेज की सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार किया। उन्होंने पूरे जीएस परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, जीएस विश्वविद्यालय और हमारे अन्य संस्थानों की हर उपलब्धि हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है।

उन्होने बताया कि हम भविष्य में शिक्षा व उपचार के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे। शशि शर्मा ने अपने भाषण में देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जीएस परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें समर्पण और निष्ठा के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्था के डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग एवं मेडिकल सुप्रिंटेंडेट डॉ0 सुरेन्द्र कुमार ने जीएस ग्रुप की अब तक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य डॉ0 भावना ने बताया कि हम आयुर्वेद शिक्षा के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचार के क्षेत्र में अच्छी तरक्की कर रहें है जिससे भिन्न-भिन्न प्रकार के रोगो में आयुर्वेद उपचार लोगो को प्रदान करा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक नवनीत भारद्वाज, मनोज शिशौदिया, एकाउंट विभाग सीमा, पंकज, विकाश, डॉ0 गगन सक्सैना, डॉ0 मधुवाला गौर, डॉ0 लोकेश कुमार गौतम, डॉ0 अरूण, अस्पताल प्रशासक शिव नंद सिंह, ऑपरेशन हैड पवन चौधरी, नर्सींग सुप्रिंटेंडेंट डॉन इलियास, मार्केटिंग मैनेजर रईसुद्दीन सैफी, एच.आर. हैड शशी प्रभा शर्मा, विलिंग हैड रेनू पांडे, सिक्योरिटी ऑफिसर संजीव शर्मा, अभिनव सचान, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विकास, सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
