
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जीएस यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस छात्रो के लिय अपने बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन का भव्य उद्घाटन किया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का भी उदघाटन किया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के छात्र, एथलीट और खेल प्रेमी छात्रो ने हिस्सा लिया।

उपनिदेशक मनोज शिशौदिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता जीएस विश्वविद्यालय में अघ्ययन्नरत एमबीबीएस छात्रो के भिन्न-भिन्न बैचो के मध्य आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के पूर्ण आयोजन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा, जहां शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों और उत्कृष्ट एथलीटों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के बीच शारीरिक फिटनेस और सौहार्द को प्रोत्साहित करना है, जिससे यह आयोजन शैक्षणिक वर्ष का मुख्य आकर्षण बन सके।

डॉ0 नितिन पाठक ने बताया कि आज की रंगोली प्रतियोगिता में रूतूजी एवं मेघाली प्रथम, ज्योर्तिमेय एवं करीना द्वितीय व प्रीति, प्रेक्षा, रसीका तिृतय विजेता रही।
उद्घाटन समारोह में डॉ0 नेहा गोयल, डॉ0 रूपाली शर्मा, डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, छात्र कल्याण के डीन और सांस्कृतिक समिति के प्रमुख डॉ0 नितिन पाठक, खेल समिति के प्रमुख डॉ0 कुलदीप गोगिया, डॉ0 तरूणा गोगिया, डॉ0 वनीता गुप्ता, डॉ0 भावना, डॉ0 अनशुमान, डॉ0 प्रशान्त तौमर सहित सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


