
शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं: डॉ0 रुपाली
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिसमें संस्था के सचिव डॉ0 अंकित शर्मा व मेडिकल डायरेक्टर डॉ0 रूपाली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया उसके बाद छात्रों द्वारा अपने गुरुओं के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए भाषण एवं कुछ सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये गये जिसमें हेमन्त सोनी, सताक्षी, जोनी तौमर, श्रेया, दीप चौधरी, स्नेह, प्रगती, आदेश, हरशीता, तनीशक ने प्रतिभाग किया।

डॉ0 रूपाली शर्मा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में शिक्षको के अथक प्रयासों के लिए शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं जो समाज में ज्ञान एवं शब्द कोष की उपलब्धता इसलिए कराते हैं ताकि आने वाले भविष्य में किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अभाव न रहे। डॉ0 नितिन पाठक ने बताया कि जी.एस. मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और एक ऐसे सीखने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जहां शिक्षक और छात्र दोनों विकसित हों।

कार्यक्रम में संस्था के डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, मेडिकल सुप्रिंटेडेंट डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, मनोज शिशौदिया, मुकुल शर्मा, समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
