
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
जीएस मेडिकल कॉलेज में जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया। सभी छात्रो ने मिलकर अपने ईष्ट की पूजा अर्चना की जिसमें संस्थान के डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, मेडिकल सुुप्रिंटेंडेन्ट डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, कार्यक्रम के मुख्य संचालक डॉ0 नितिन कुमार पाठक डीन स्टूडेंट वेलफेयर (चेयरमेन कल्चरल कमैटी), उपनिदेशक मनोज शिशौदिया, मुकुल शर्मा, डॉ0 हिमंशु अग्रवाल ट्रेजरार, संजीवनी, रमन बबली एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।

उसके बाद सभी छात्रो ने सामूहिक रूप से अस्पताल के प्रांगण में दही-हांडी प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमें एम.बी.बी.एस. 2020 बैच, 2021 बैच एवं 2022 बैच ने प्रतिभाग किया जिसमें 2020 के छात्र दही-हांडी प्रतियोगिता विजेता रहे।

सभी छात्रों ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किये जिसमें हेमन्त सोनी, सताक्षी, जोनी तौमर, श्रेया, दीप चौधरी, स्नेह, प्रगती, आदेश, हरशीता, तनीशक ने प्रतिभाग किया, दही-हांडी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सम्मानित किया गया। छात्रो ने डी.जे. पर भजनों गानों का भी आनंद लिया।

