पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) डूहरी पैट्रोल पम्प के समीप स्थित जीएस आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संहिता सिद्धांत विभाग की तरफ से संस्कृत क्लब द्वारा गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.भावना सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रवीन गोयल एवं उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आकांक्षा शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री कृष्ण की पूजा से किया गया।

sunsilk

वही आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना ,धन्वंतरि वन्दना, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, श्लोक पाठन प्रतियोगिता, संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत गीतम् आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्लोक पाठन में  प्रथम स्थान मुस्कान और अमृता ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान पर विनय और समीर रहे और तृतीय स्थान पर अंशिका और दृष्टि रहीं।

संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकुल गर्ग ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सबा परवीन एवं तृतीय स्थान अभय ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत क्लब की अध्यक्ष डॉ0 सीमा जैन, उपाध्यक्ष रामप्रताप यादव, सचिव डॉ0 चारु त्यागी, सचिव डॉ0 प्रज्ञा शर्मा ने किया और इस दौरान डॉ0 भावना जोशी, डॉ0 मनोज वीरेन्द्र यादव, डॉ0 मनोज शर्मा, डॉ0 मोहित, डॉ0 नूपुर, डॉ0 ऊषा आदि फैकेल्टी मेंबर्स, चिकित्सकों एवं छात्र/छात्राए मौजूद रही।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5eu