
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
जीएस विश्वविद्यालय के अन्तंर्गत संचालित जीएस सुपर स्पेशलिटि अस्पताल में सेवानिवृत्त लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दो सौ से भी अधिक सेवानिवृत्त सैनिको ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, उपनिदेशक मनोज शिशौदिया व सभी उपस्थित सेवानिवृत्त अतिथियों ने अस्पताल के प्रांगण में पौधा रोपण करके किया। मंच संचालन का रिटायर्ड सूबेदार अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी शिव नन्दन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जीएस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ0 रूपाली शर्मा, डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, चिक्तिसा अधिक्षक डॉ0 सुरेंद्र कुमार, उपनिदेशक मनोज शिशौदिया व जिलाध्यक्ष शाहिद अली, सेवानिवृत्त कर्नल विवेक, मनवीर सिंह, के.पी. सिंह द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान गाया गया।

उसके पश्चात डॉ0 प्रदीप गर्ग व डॉ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आप सभी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अस्पताल के सभी चिकित्सक, डॉ0 शरणदीप, डॉ0 राहुल भाग्रव, डॉ0 ग्रिराज सिंह, डॉ0 विजय, डॉ0 पूरन, डॉ अरूण, डॉ0 लविका लकटाकिया, डॉ0 सौरभ कुमार, डॉ0 अखिल कुमार सिंह, डॉ0 अनषुमान श्रीवास्तव, डॉ0 एस.के. गुप्ता, डॉ0 नीरज शर्मा, डॉ0 आदित्य दिक्षित, ऑपरेशन हैड पवन चौधरी, मार्केटिंग हैड रईसुदीन सेफी अभिनव सचान, बिलिंग हैड रेनू पांडे, आराधना, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे।

