धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) डाबर की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा गाँव चौना में शौचालय सफाई किट वितरण व सफाई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संदेश की सचिव पूनम सिंह परिहार रही। मुख्य अतिथि ने बताया कि गाँव के अंतिम परिवार तक शौचालय पहुचाने का कार्य संदेश संस्था द्वारा किया जा रहा है। 

sunsilk

इसी क्रम में गाँव चौना के शौचालय निर्माण के पश्चात स्वच्छता हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक परिवार के शौचालय सफाई किट वितरण की गयी। परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज ने बताया कि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक खुली बैठक का आयोजन कर गाँव में शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ किया गया। शौचालय निर्माण के पश्चात गाँव के सभी परिवारों को निःशुल्क किट वितरित की गयी।

सभी ग्रामवासियों ने संस्था द्वारा किए गए कार्य के लिए  संस्था का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, चवल सिंह, महेश गौतम भारी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/s3e1