
धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) रविवार की सुबह धौलाना क्षेत्र के ग्राम सपनावत में किसान अपने अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे उसी दौरान एक खेत मे किसानों को एक 27 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव को देख किसानों के साथ साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को ग्राम सपनावत के ग्रामीण अपने अपने खेतों में काम करने जा रहे थे। इस दौरान खेतो पर जा रहे किसानों को किसान अंगद के खेत में शव पड़ा हुआ देखा। खेत मे शव मिलने की सूचना पाकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के मुताबिक किसी ने मुनेंद्र की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेंक दिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश शर्मा ने बताया कि गांव डहाना निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की रात मुनेंद्र घर नहीं पहुंचा था। रविवार की सुबह पुलिस को गांव सपनावत के किसान अंगद के खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी। हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।



