
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) 48वीं जूनियर बालक जोन- बी ओपन स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप 23 और 24 अक्टूबर को नगर पिलखुवा से सटे गांव दतेड़ी गेट चौहान गार्डन में आयोजित की जाएगी। आयोजंनकर्ता पुनीत तेवतिया ने बताया कि 48वीं जूनियर बालक जोन- बी ओपन स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को ग्राम दतेड़ी गेट चौहान गार्डन में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से 13 टीमें हिस्सा ले रही है। इतना ही नही पब्लिक के भरपूर मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध कलाकार ऐंडी जाट का स्टेज शो भी आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा जनता के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा के स्पेस हॉस्पिटल के योगिन्दर राठी और मनोज तेवतिया के माध्यम से 23 व 24 अक्टूबर यानी दो दिन चौहान गार्डन में फ्री मेडिकल चेकअप के साथ साथ दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कैंप में सभी रोगो के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

पुनीत तेवतिया ने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में पंहुचे और उभरते हुए खिलाडियों का हौंसला बढ़ाये।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पंकज राठी, मनोज तोमर, विशाल शर्मा, मनोज तेवतिया ,महेश प्रजापति ,पंकज चौधरी ,अर्जुन तेवतिया ,मनप्रीत खेरा, राजेंद्र टांक ,मुकेश तोमर ,दीपक तोमर, पुनीत गुप्ता, मामचंद मित्तल , कुलदीप उज्जैनिया आदि हर संभव सहयोग कर रहे है।

