हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) जनपद क्षेत्रांगत ग्राम आगापुर में एक 11 फिट लंबा विशाल अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और हर कोई अजगर को देखने के लिए दौड़ पड़ा। ग्रामीणों में गाँव मे अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुचीं वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

sunsilk

शुक्रवार को ग्राम आगापुर मे रहने वाले किसान हरेंद्र नागर के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जैसे ही विशाल अजगर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। अजगर निकलने की जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को मिली तो हर कोई अजगर को देखने के लिए दौड़ पड़ा। इस दौरान किसी ने अजगर निकलने की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं वन विभाग की टीम के रवि कुमार में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए 11 फीट लंबे अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/jivh