पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पड़ स्थित एक मेडिकल कॉलेज में जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा चित्रांशी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि रायबरेली निवासी राजनारायण की पुत्री चित्रांशी सरस्वती मेडिकल कॉलेज में जीएनएम तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह कॉलेज परिसर में रिश्तेदार चिकित्सक के आवास पर रहती थी। दो दिन से रिश्तेदार चिकित्सक कहीं गए थे, जिसके चलते आवास पर वह अकेली थी।

sunsilk

मंगलवार को उसने कमरे के लगे फंसे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के कमरे से तलाशी में सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें गृह क्लेश और बीमारी के कारण आत्महत्या करना लिखा है। मामले की सूचना मृतका के परिजनों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5o9s