
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वछता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. शशि शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर डा. मंजू जैन, डा. चेतना तायल, स्वर्णलता सिंह, शिवानी, अर्चना, प्रिया, वंशिका, इसरार, ललित, प्रवेश आदि मौजूद रहें।

