
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) लगातार हो रही बारिश के चलते दीवारों में आई सीलन के कारण घर की एक दीवार गिर गई। गनीमत यह रही कि दीवार बाहर की ओर गिरी अंदर की ओर गिरती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला मुंशी नगर धोबी घाट के एक मकान में राजू अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के चलते मकान की दीवारों में सीलन आ गई थी। गुरुवार की सुबह मकान की एक दीवार अचानक से ढह गई। परिवार के लिए गनीमत की बात यह रही कि मकान की दीवार मकान के अंदर की ओर न गिरकर बाहर की ओर गिरी। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी ही सकता था।

