गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से आज से यानी 28 अप्रैल से जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। वहीं, एक मई से पटना व वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। हिंडन हवाई अड्डे से सुबह 7:30 बजे विमान ने उड़ान भरी और सुबह 8:40 बजे जयपुर पहुंचा।

, जयपुर से सुबह 9:25 बजे से विमान ने उड़ान भरी और 10:35 बजे फ्लाइट हिंडन हवाई अड्डे पहुंची। सप्ताह में चार दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी की फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को उड़ान भरेगी।
एयरपोर्ट से अभी तक हिंडन हवाई अड्डे से चेन्नई, नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, गोवा, भुवनेश्वर, बंगलुरू समेत कुल 12 शहरों के लिए उड़ान शुरू है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एक मई से हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1t5n