
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सड़क हादसे के दौरान गंभीर हालत में उपचार के लिए पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती हुए युवक की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जैसे ही युवक की मौत की सूचना परिवार को मिली तो घर मे कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक धर्मवीर पुत्र अतर सिंह निवासी गांव जोगीपुरा अहमदनगर हापुड़ ने देहात थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर करीब 1:00 बजे उसका पुत्र नरेंद्र अपनी बाइक पर सवार होकर हापुड़ से अपने गांव जोगीपुरा अहमदनगर लौट रहा था।
जैसे ही वह एटमॉस हॉस्पिटल के पास पहुंचा तो एक गाड़ी की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सड़क हादसे के बाद कार चालक मेरठ की ओर फरार हो गया जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नरेंद्र को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पिलखुवा के रामा के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान गुरुवार की रात नरेंद्र की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।




