
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) घर की रसोई में निकले सांप को देख परिवार में अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोगो ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर सांप को पकड़ लिया और उसे खेत मे छोड़ दिया। तब जाकर कही परिवार ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मुंशी नगर धोबी घाट में मेहराज अपने तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है। मेहराज ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी रसोई में बच्चों के लिए नाश्ता बनाने गई तो चूल्हे के ही समीप बेवजह हलचल को देख वह डर गई और फिर उसने सांप को देखा तो वो चिल्लाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर हम रसोई में पहुँचे तो वह सांप दीवार में घुस रहा था। आसपास रहने वाले लोगो की मदद से सांप को पकड़ लिया और दूर कही खेत मे छोड़ दिया। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली।
