
पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) तहसील धौलाना क्षेत्रांगत ग्राम खिचरा में एक बंद मकान में मां बेटी का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों के मुताबिक गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर मामले की जांच में जुट गई। तो वही पुलिस के आलाधिकारीयों ने मौके का निरीक्षण किया और वारदात का जल्दी ही खुलासा करने का दावा किया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खिचरा की सिटी कालोनी में स्थित एक बंद मकान से आसपास के लोगों को बदबू आने का एहसास हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो वहां मां, बेटी का शव देखा इसी बीच मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बताया गया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबाकर दोनों की हत्या की गई है। और दोनों के हाथ रस्सी से पीछे से बंधे हुए थे। मृतक कौसर जहां (60 वर्ष) और उसकी बेटी खुशबू (30 वर्ष) है। बताया गया कि कौशर जहां के पति याद इलादी का कई साल पहले निधन हो गया था। मां बेटी दोनों घर में रहती थी और मजदूरी करके अपना पालन पोषण करती थी।

सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स सहित पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्ट और अपर पुलिस अधीक्षक पंहुचे। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर का कहना है की हर एंगल से मामले की जा की जा रही है बहुत ही जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
