पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)  मकान में कूमल कर 27 लाख की नगदी और लाखों के आभूषण चोरी होने के मामले में परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों का कहना है कि पूरा परिवार शादी में गया हुआ था। घर पर केवल बड़ा बेटा रूका हुआ था वह खाना खाने गया तो चोर घर में दाखिल हो गए और कूमल कर भीतर घुस गए।

sunsilk

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी प्रवीण ने बताया कि प्रवीण ने बताया कि रविवार की रात वह परिवार सहित कन्नौज स्थित आयोजित शादी में शामिल होने के लिए गए थे। केवल एक बड़ा बेटा घर पर रह गया था। जब बड़ा बेटा जैसे ही खाना खाने के लिए घर से बाहर गया तो चोर घर में कूमल कर दाखिल हो गए और घर मे रखे 27 लाख रुपए की नकदी व पांच लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए।

जब बड़ा बेटा खाना खाकर वापस लौटकर आया तो घर में बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक ट्रक बेचा था। और प्लॉट खरीदने वाले थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/v231