हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  घर में खेल रही चार वर्षीय मासूम के साथ 15 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की शिकायत पर मां ने आरोपी किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

sunsilk

नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि 15 दिन पहले वह और उसका पति काम पर गए थे। उसकी चार साल की बच्ची घर पर अकेली थी। इस दौरान मोहल्ले निवासी किशोर उसके घर में घुस आया और उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उनके लौटने पर बच्ची ने माता-पिता को जानकारी दी।

लोकलाज व पारिवारिक दबाव के चलते वह आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं कर पाई थी। लेकिन आरोपी व उसके परिजनों को गलती का अहसास न होने पर वह शनिवार को कोतवाली पहुंची और तहरीर दी है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

93 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/r1ld