
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें एक महिला अधिक घायल हो गई। घायल महिला के पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में दर्ज शिकायत के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिम्मतनगर निवासी रघुवर सिंह ने बताया है कि शनिवार को गांव का ही उमरदीन अपने तीन से चार साथियों के साथ उसके घर में घुसकर पत्नी व परिवार के लोगों को लाठी डंडों से मारपीट की। जिसमें पत्नी का कान भी फट गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने जाति सूचक शब्द भी बोले और लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

इस प्रकरण में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


