
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) पुराना विवाद समाप्त होने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलो के साथ परिजन कोतवाली पंहुचे और तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी अनिता अपने घायल बेटे चेतन, भूपेंद्र, अंकित के साथ कोतवाली पहुचीं और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब मेरा बेटा चेतन 10 वी क्लास में पढ़ता था तब स्कूल के दौरान उसकी किसी बात पर लड़ाई हो गई थी। आज बेटा 12वीं कर चुका है।

बेटा चेतन किसी काम से परतापुर रोड से जा रहा था उसी दौरान दबंगो ने उसके साथ मारपीट कर दी और फिर रविवार की शाम दबंग घर में घुस आए और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगें। और आसपास के लोगो को एकत्रित होता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


