धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सरकार द्वारा जारी की गई एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस का लाभ अधिकतम विद्युत उपभोक्ताओं तक पंहुचे इसके लिए धौलाना विधुतकर्मियों ने घर घर पंहुचकर ओटीसी योजना की ग्रामीणों को जानकारी दी और इस दौरान हब्बू राणा और अमित कुमार ने विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर पंपलेट भी वितरित किए और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई।

sunsilk

धौलाना अवर अभियंता प्रशांत शर्मा ने बताया कि अकेले धौलाना कस्बे में विद्युत उपभोक्ताओं पर लगभग चार करोड़ रुपए का बकाया है। यदि ये उपभोक्ता ओटीएस स्कीम का लाभ लेते हैं, तो उन्हें सरचार्ज से राहत मिलेगी और विभाग को करोड़ रुपए की बकाया राशि प्राप्त हो जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/mty6