
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा संचालित निराश्रित गौशाला में गायों की हो रही तड़प तड़प कर मृत्यु के विरोध में प्रदेश महामंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश एडवोकेट गौरव राघव ने नगर पालिका अध्यक्ष विभू बंसल को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।

गौरव राघव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इलाज में लापरवाही और देखरेख न होने के चलते नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला के अंदर गौवंश तड़पकर मर रही हैं। कई की मृत्यु हो चुकी है और कई मृत्यु होने के समीप है। जिसकी पुष्टि हेतु कार्यकर्ता वहा पहुंचे। गौशाला की स्थिति बहुत दयनीय और लाचार थी बिना इलाज के गौ वंश तड़प रहे थे। प्रशासन और उपजिलाधिकारी के विषय संज्ञान देने के पश्चात संबंधित पशु चिकित्सक 9:30 बजे की सूचना के पश्चात रात्रि में 01:00 बजे लगभग पिछले एक माह में पहली बार आया। गाय की दुर्दशा है जिसका वीडियो और फोटो आपको पूर्व में भेजा जा चुका है।
जिस प्रदेश का मुखिया स्वम गौ माता के संरक्षण ,गौ संवर्धन के प्रति संकल्पित है और वह एक संत और गौ पालक है। उसके पश्चात भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर संचालित गौशाला का यह हाल अत्यंत घोर लापरवाही का प्रतीक है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर पालिका पिलखुवा के अधिकारियों से यह मांग करता है कि संबंधित डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। सक्षम व्यक्ति को जांच सौप कर उपरोक्त प्रकरण की पूर्ण जांच कराई जाए और दोषी सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई हो। गायों की सफाई की नियमित व्यवस्था , फिनायल आदि की व्यवस्था की जाए ! प्रतिदिन गाय को हरा चारा और पौष्टिक आहार, पीने के साफ जल की व्यवस्था हो!

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपरोक्त विषय पर नगर पालिका या संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो राष्ट्रीय बजरंग दल इसके लिए प्रचंड आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। और उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं नगर पालिका परिषद पिलखुवा की होगी।।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन तोमर, जिला महामंत्री पंकज गिरी , जिला उपाध्यक्ष जसवीर तोमर, सचिन शर्मा , अरविन्द तोमर, निमित कपूर, देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार, दीपक गिरी, दिनेश कुमार, अभिषेक यादव, मयंक, उमेश तोमर, शिवम गोस्वामी, विनेश तोमर, हर्ष पांडे, सूर्याश, दीपक तोमर, प्रशांत कुमार, तुषार, रोहित, राघव, नितिन तोमर, निवेश राणा, विक्रांत, आदित्य, सचिन, शोम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
