
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा द्वारा मासिक यज्ञ व गऊ सेवा का कार्यक्रम सिखेड़ा रोड पर स्थित लाला प्रेम शंकर पंचायती गऊशाला पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यज्ञ के मुख्य यजमान निशिकांत माहेश्वरी व सुमन माहेश्वरी स परिवार उपस्थित रहे।

इस मौके पर कृष्ण कुमार गोयल, अशोक कुमार बंसल, राकेश गुप्त, सुशील अग्रवाल, निशि कांत माहेश्वरी, विपिन अग्रवाल, पवन मांगलिक, अंकित मित्तल, धनेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, सुमन महेश्वरी, लक्ष्मी मित्तल, रेखा गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
