हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। और उनके कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है),तीन मोबाइल फोन,एक कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

प्रेसवार्ता में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम कल्याणपुर नहर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक पुलिस को देख कार को भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रोक लिया। पुलिस की तलाशी के दौरान कार में रखे दो सूटकेसों में भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार मनीष कुमार उर्फ मीनू निवासी मोहल्ला कालियागढ़ी थाना मेडिकल जिला मेरठ, वसीम निवासी मोहल्ला राजनगर थाना खेकड़ा जिला बागपत व अजरुद्दीन निवासी गांव बहरामपुर थाना मान्धाता जिला

sunsilk

 प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। और उनके कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है),तीन मोबाइल फोन,एक कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। एएसपी में बताया कि उक्त तीनों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बागपत में हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट,आबकारी अधिनियम आदि अपराधों से सम्बंधित करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gtvq