धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) टायर जलाकर तेल बनाने वाली फैक्टरी में मशीन की पाइप लाइन फटने से गर्म तेल की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। बताया जाता है कि एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक तहसील धौलाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के फेज वन में सेंट्रा मैक्स प्राइवेट लिमिटेड में मशीन की पाइप लाइन फटने से गर्म तेल के रिसाव से तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि यूपीएसआईडीसी फेज वन स्थित सेंट्रा मैक्स प्राईवेट लिमिटेड में वाहनों के पुराने टायरों को जलाकर तेल निकालने का कार्य किया जाता है। 16 दिसंबर की देर रात कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन का पाइप फट गया और इसमें से निकले गर्म तेल से राजा हेमब्रहम (48) निवासी गांव लोह सिंघना, दिलीप व राहुल निवासी गांव सलईया जमुई, बिहार गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुुए इन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया।

उपचार के दौरान राजा की मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी यूपीएसआईडीसी पंकज शर्मा ने कंपनी मालिक विनय कुमार निवासी गाजियाबाद, मैनेजर राजेश, कर्मचारी गुलफाम व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/lww1