धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बृहस्पतिवार को एक मगरमच्छ तालाब से बाहर निकलते हुए गांव के बाहरी हिस्से में देखा गया है। वही गांव में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

गांव के लोगो के मुताबकि बताया जाता है कि गांव पारपा में 15 दिन बाद फिर से मगरमच्छ को देखा गया है। मगरमच्छ को देखे जाने की सूचना पाकर मौके पर जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने टीम भेजकर तालाब के किनारे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल लगवाया है।


ग्राम प्रधान पति गजेंद्र सिंह ने बताया कि पारपा में आबादी के नजदीक तालाब नुमा खेत में मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं कर सके। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने पांच सदस्यीय टीम मौके पर भेजी। साथ ही तालाब के किनारे बने मकानों में ग्रामीणों ने परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है। शाम तक मौके पर पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डटे रहे। मामले में जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि तालाब के किनारे जाल लगाए गए हैं। जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ लिया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/xulu