
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर पालिका द्वारा नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के दावे की पोल सोमवार को खुल ही गई। जहां दिन निकलते ही नगर की मुख्य सड़क पर गंदा पानी जमा होना शुरू हो गया और देखते ही देखते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। परेशानी तो लोगो को तब हुई जब अपने अपने दफ्तरों, मन्दिरों एवं स्कूल जाने वाले छात्रों के साथ साथ राहगीरों को जलभराव में से निकलने पर मजबूर होना पड़ा। गंदे पानी मे से निकलने पर मजबूर लोगो ने नगर पालिका परिषद की कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं।

दीपावली के पर्व के बाद सोमवार को दफ्तर व स्कूल खुले। रेलवे रोड से अपने अपने दफ्तरों में जाने वाले, मंदिरों में जाने वाले लोग ओर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ राहगीरों को मंडी तिराहे पर हो रहे जलभराव के कारण अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लोगो ने पालिका की कार्यशैली पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिदिन मंडी तिराहे से हजारों लोगों का आवगमन होता है। दिन निकलते ही नगर की मुख्य सड़क पर हो रहे जलभराव के कारण लोग परेशान है लेकिन सम्बंधित अधिकारी बेफिक्र है। उन्हें न तो लोगो के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही सफाई व्यवस्था की।

रमेश,सुनील,राकेश ने बताया कि रेलवे रोड मंडी तिराहा से रम्पुरा जाने वाले रास्ते पर बने नालों में गंदगी का अंबार भरा पड़ा है। सड़क पर जो जलभराव हो रहा है वह नालियों से निकलने वाला गंदा पानी है। कई बार यहां जलभराव की स्थिति बनी है लेकिन लोगो को जलभराव की समस्या से कैसे निजात मिले इसका कोई समाधान आज तक नही निकला है।

