
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सावन माह के चलते महिलाओ ने गलियों में झूले डालकर सावन महोत्सव का भरपूर आनंद लिया।
राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि सावन माह का बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। बहनों का काफी सावन माह के अंतर्गत बड़े हर्ष का विषय रहता है, इसी माह में तीज महोत्सव और रक्षाबंधन का पर्व भी होता है।
सरिता राघव ने बताया कि सावन माह में तीज के दिन सुहागिनें निर्जला व्रत करती हैं, और 16 श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को करने से सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है। पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए इस व्रत का महत्व माना गया है।

इस अवसर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीयमहिला परिषद, ओजस्विनी के अधिकारी उपस्थित रहे। तो वही गौरव राघव प्रदेश महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, पवन तोमर जिला अध्यक्ष, योगेंद्र तोमर जिला मंत्री, नगर महामंत्री राजकुमार चौहान, एडवोकेट सोनिया ,रूबी शिशोदिया, तोशी राघव, स्तुति सिंह, राखी राघव, नंदनी चौहान, दिव्या चौहान, कशिश रानी, संगीता चौहान आदि उपस्थित रहे।
