
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को अपने खेतों में काम करने जा रहे किसानों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को उतार उसकी पहचान कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद के जंगल मे शनिवार को किसान अपने खेतों में काम करने जा रहे ठंड इस दौरान उन्होंने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को उतार उसकी पहचान कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि घटना को देख पुलिस आत्महत्या बता रही है जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है। शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा स्तुति सिंह का कहना है पेड़ से लटके मिले युवक के शव की शिनाख्त का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएग
