
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद के जंगल मे पेड़ से लटके मिले युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। हालांकि पुलिस अपनी ओर से शिनाख्त के भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।

आपको बता दें कि शनिवार को ग्राम गालंद के जंगल मे किसानों ने एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा।सूचना मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को उतार उसकी पहचान कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि घटना को देख पुलिस आत्महत्या बता रही थी जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त का भरपूर प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता नही मिल सकी है।

