
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने शिविर लगाकर मरीजों और जनता को जागरूक करते हुए स्तनपान के महत्व और इसके लाभों के प्रति लोगों जागरूक किया।

जागरूकता शिविर का नेतृत्व प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा किया गया। तो वही बीएएमएस छात्रों और इंटर्न के लिए पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को अपने ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिला।

प्रसव एवं स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ0 मीनाक्षी चौबे, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 अर्चना सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ0 वर्षा और डॉ0 अनीता ने इस दौरान विशेष व्याख्यान दिए। इसके अलावा, डॉ0 विश्वेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर बालरोग ने अतिथि व्याख्यान के रूप में स्तन दूध की फिजियोलॉजी, लाभ, भंडारण और इसकी आपूर्ति को बढ़ाने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रबंध निदेशक सोनाली शर्मा, प्रिंसिपल डॉ0 भावना सिंह एवं संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अंकुर सिंघल का विशेष योगदान रहा।
जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से स्तनपान के लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
