
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की टीम के तत्वावधान में वेलनेस लाइफस्टाइल हेल्थ क्लव के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस क्लव के माध्यम से नि:शुल्क चैकअप किया । क्लव की तरफ से फिटनेस कोच राजीव शर्मा, दीपा शर्मा और सरोज सिंघल तथा स्कूल प्रवन्धक डाॅ संजय सिंह तोमर, प्रधानाचार्या ममता तोमर, हरेन्द्र चौहान, देवदत्त शर्मा, आकाश तोमर, अजित, मीना, ममता, चन्दा आदि और राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष व नगर उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान, तरुण बंसल, अभिषेक तोमर, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
